मंदिर में चोरी में मुकदमा दर्ज

रुडकी। चूडिय़ाला गांव में स्थित चूड़ामणि देवी मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मंदिर के पुजारी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है। चोरों ने ताला तोडक़र मंदिर से दानपात्र व व अन्य आभूषण आदि चोरी कर लिये थे। मंदिर के पुजारी अनिरुद्ध शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की है। उप निरीक्षक मनोज रावत ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गयी है।