व्यापारियों ने अर्धनग्न होकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
नैनीताल। कोविड कर्फ्यू में पाबंदियों के दौरान बाजार को पूरी तरह से खोलने की मांग को लेकर भीमताल में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने मल्लीताल बाजार में अर्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि कुछ व्यापारी नगर समेत आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की दर अभी भी काफी होने के चलते बाजार को पूरी तरह खोलने के पक्षधर नहीं दिखाई दे रहे हैं। रविवार को व्यापारियों ने कहा कि दुकानें बंद होने से व्यापारियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की। कार्यक्रम स्थल पर पूर्व विधायक दान सिंह भंडरी ने भी पहुंच कर व्यापारियों को समर्थन दिया। कहा सरकार को व्यापारी हित से कोई वास्ता नहीं है। यहां अध्यक्ष सौरभ रौतेला, अखिलेश सेमवाल, मुक्ता खंडका, मनीषा कुमार, पवध जोशी, कुर्बान अली जाफरी, नवीन आर्या समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।