विषाक्त का सेवन करने से ठेकेदार की मौत

बागेश्वर। शाम कांडा तहसील के जेठाईं गांव निवासी ठेकेदार महेश चंदोला पुत्र भवानी दत्त चंदोला ने कीटनाशक गटक लिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी कांडा लाए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना के बाद कमेड़ीदेवी चौकी प्रभारी पूरन चंद्र जोशी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पीएम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। जोशी ने बताया कि मृतक की दो पत्नियां है। एक गांव में और दूसरी तीन बच्चों के साथ बागेश्वर में किराये पर रहती है। पहली पत्नी के कोई बच्चे नहीं हैं। परिजनों के अनुसार मृतक चार दिन पहले ही हल्द्वानी से घर आया था और वह इन दिनों तनाव में था। इसी के चलते उन्होंने दवा के धोखे में कीटनाशक गटक लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, अलबत्ता पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।