सहकारी समितियों में नहीं खाद उपलब्ध, बाहर से महंगा खाद उठाने को किसान मजबूर

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र की किसान सहकारी समितियों पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। किसानों को निजी दुकानों से नगद रुपये देकर महंगा खाद खरीदना पड़ रहा है। किसानों ने जल्द समितियों पर खाद उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। किसान सहकारी समिति पथरी, अलावलपुर, बादशाहपुर, धनपुरा में पिछले कई दिनों से खाद खत्म है। किसान खाद के लिये इधर उधर भटक रहे हैं। फसलों में खाद देने के लिए किसानों को निजी दुकानों से नगद पैसे देकर व महंगा खाद उठाने को मजबूर हैं। किसान रामकिशोर, सुनील चौहान, रामु, दीपक, रोशन लाल, सूरज सिंह, सुनील कुमार आदि का कहना है कि समितियों से किसान के खाद की जरूरत पूरी नहीं हो पाती है। समितियों पर डिमांड के हिसाब से आधी खाद भी नहीं आती है। अगर फसलों में समय से खाद नहीं दिया जाएगा तो उत्पादन में भारी गिरावट आती है। समिति सचिव चरण सिंह का कहना है कि खाद के लिये डिमांड भेजी गई है। सभी समितियों पर जल्द खाद पहुंचने की उमीद है।

शेयर करें..