उत्तराखंड में कोरोना के 1003 नए केस, 30 मौतें

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को 1003 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2778 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 30 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 331478 हो गई है। हालांकि, इनमें से 293768 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 25366 केस एक्टिव हैं, जबकि 6535 की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5809 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।