दो मामलों में अवैध शराब समेत दो गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर लॉकडाउन के दौरान कई दिनों से शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी अनुसार नुमाइश मैदान के समीप रहने वाला पंकज पुत्र महेश राम के पास चेकिंग के दौरान 13 बोतल शराब के साथ गिरफतार किया गया। जबकि नई बस्ती में महिला बसंती देवी पत्नी नरेश कुमार को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफतार किया गया। कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।