जरूरतमंदों की सहायता करने में जुटे कांग्रेसी
देहरादून। कोरोना की पहली लहर की तरह इस दूसरी लहर में भी कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे मनोवेग और सेवा भाव से जनता की मदद के लिए दिन रात एक करके व अपनी जान जोखिम में डाल कर जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में जुटे हैं। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेमनगर विंग नम्बर सात में कोरोना सुरक्षा किट भिजवाई। इसे ब्लॉक महिला कांग्रेस की ओर से आंगनवाड़ी, आशा कार्यकार्तियों व क्षेत्रीय जनता के लिए भिजवाई गई।
कोविड सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी ने कहा कि राज्य में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की ओर से जरूरतमंदरों की मदद में कार्यकर्ता जुटे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के शुरुआती दौर में जब ऑक्सीजन की भारी कमी से कोरोना पीडि़त मरीज बहुत परेशान दर दर भटक रहे थे और अस्पतालों में ऑक्सीजन बैड नहीं मिल रहे थे, तब उन्होंने राजधानी में ऑक्सीजन बैंक की स्थापना कर सांसें अभियान शुरू किया और उसके माध्यम से लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवा कर मदद की। इसके बाद अनेक लोगों ने उसका अनुसरण किया।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधि इस वर्ष दिसंबर तक बढाने की मांग
देहरादून। राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त समिति ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि कोरोनाकाल के संकट को देखते हुये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधि इस वर्ष दिसंबर तक बढाई जाए। इस संबंध में समिति ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। समिति ने कहा है की उत्तराखंड एक पहाड़ी प्रदेश है। यहां की भौगोलिक व विषम परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को दिसंबर तक बढ़ा दिया जाए। इस योजना में अभी तक 5 किलो गेहूं व चावल दिया जा रहा है। योजना को वृहद करते हुए इसमें 2 किलो दाल, 2 किलो चीनी, 2 किलो नमक ,2 किलो रिफाइंड ऑयल व 2 किलो सरसों का तेल भी दिया जाए। क्योंकि कोरोना काल में महंगाई अपने चरम पर है, व केवल गेहूं_ चावल से एक परिवार चलाना संभव नहीं है इसमें 5 किलो गेहूं -चावल की मात्रा को भी बढ़ाया जाए और इसको 10 किलो किया जाए।
समिति ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पत्रकारों के बीमें की पांच लाख की राशि बहुत कम है। इसको कम से कम पचास लाख किया जाना चाहिए, चूंकि इनका काम काफी जोखिम भरा है। बैंकों द्वारा ऋण वसूली के बारे में समिति ने अपने पत्र में लिखा है कि ऋण वसूली के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। छोटे-छोटे ऋण लेने वालों को भी परेशान किया जा रहा है ,जबकि इस कोरोना महामारी में सबके काम धंधे चौपट हो गए हैं और लोगों के पास रोजगार नहीं है तो ऐसे में वह बैंकों को कहां से रुपए वापस करें। सरकार को चाहिए कि बैंकों की वसूली कम से कम 6 माह के लिए रोक दी जाए।
समिति ने मांग की है कि एलोपैथी का मजाक उड़ाने वाले बाबा रामदेव व उसके शिष्य बालकृष्ण के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इन दोनों ने ना केवल एलोपैथी पद्धति का मजाक उड़ाया अपितु कोरोना महामारी में अपनी जान गंवा चुके चिकित्सकों पर भी अभद्र टिप्पणियां की है। समिति का आरोप है कि बालकृष्ण नेपाली नागरिक है उसने झूठे अभिलेख तैयार करके शस्त्र लाइसेंस व पासपोर्ट बनवाया है, इसकी भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। समिति का कहना है कि 1 माह से व्यापार बिल्कुल ठप पड़ा है, दुकाने, प्रतिष्ठान आदि सब बंद पड़े हैं, ऐसे में व्यापारियों के सामने मासिक रिटर्न का लेखा-जोखा पेश कर जीएसटी रिटर्न भरने का संकट खड़ा हो गया है, यदि जीएसटी जमा नहीं किया तो रोजाना ₹50 की पेनल्टी देनी होगी। कारोबारियों के पास आय ,व्यय का लेखा-जोखा लगभग शून्य है और व्यापारियों के सामने यह समस्या पैदा हो गई है कि वह जीएसटी किस हिसाब से जमा करें ,जबकि व्यापार हुआ ही नहीं है। केंद्र सरकार से मांग है कि जीएसटी कानून में शिथिलीकरण व बदलाव करें ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके। 18 वर्ष से ऊपर वालों की वैक्सीन समाप्त हो गई है वैक्सीनेशन अभियान ठप हो गया है। युवा टीकाकरण केंद्रों से निराश लौट रहे हैं 18 से 44 वर्ष वाली कैटेगरी में वैक्सीन पूरी तरह समाप्त हो चुकी है ऐसे में कोरोनावायरस से कैसे लड़ा जाएगा जब वैक्सीन ही नहीं है, उत्तराखंड में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार तत्काल लाखों की संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कराएं ताकि इस बीमारी से लोगों का बचाव हो सके। ज्ञापन देने वालों में पूर्व राज्यमंत्री व केंद्रीय संयोजक चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति मनीष कुमार , राज्य आंदोलनकारी पूरन सिंह रावत ,अशोक मल्होत्रा, जहांगीर खान ,कैलाश ठाकुर आदि थे।
एलआरबी आइसोलेटर के इंस्टालेशन प्रक्रिया का विधि विधान पूर्वक शुभारम्भ
देहरादून। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का आई.टी पार्क परिसर देहरादून में निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन उत्तराखण्ड का पहला ऐसा राजकीय भवन होगा जो पूर्णरूप से वैश्विक मानकों के अनुरूप भूकंपरोधी तकनीकी से तैयार किया जा रहा है जो अपने आप में भूकंपरोधी भवनों का एक नायाब नमूना होगा । इस भवन की खासियत ये है कि भवन के बेस में लेड, रबर और बियरिंग्स से निर्मित आइसोलेटर का प्रयोग किया गया है । आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज आई टी पार्क परिसर पहुँच कर अमेरीका से आयात किये गए एलआरबी आइसोलेटर के इंस्टालेशन प्रक्रिया का विधि विधान पूर्वक शुभारम्भ किया । विभागीय मंत्री डॉ रावत ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि भवन निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए नियत समय पर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाय । मौके पर मौजूद विभागीय सचिव एस. ए. मुरुगेशन ने बताया कि भवन के निर्माण हेतु शासन द्वारा 67 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है जो कि विश्वबैंक वित्त पोषित योजना के तहत है । उन्होंने विभागीय मंत्री को यह आश्वस्त किया कि भवन का निर्माण नियत समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा । विभागीय निर्माणदायी संस्था भवन निर्माण इकाई के उप परियोजना प्रबंधक विकास बर्थवाल ने बताया कि भवन का बेसमेंट कार्य काफी पहले ही पूर्ण कर लिया गया था किन्तु कतिपय कारणों से आयत की गयी सामग्री के पहुँचने में अतिरिक्त समय लगा जिस कारण निर्माण कार्य बीच में बाधित रहा । उन्होंने बताया कि भवन को पूर्ण भूकम्प रोधी तकनीकी से तैयार किया जा रहा है जिसके भूतल पर 80 एलआरबी आइसोलेटर इनस्टॉल किये जाएंगे जो उच्च तीव्रता के भूकम्प आने पर भी भवन को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखेंगे । यही नहीं बल्कि भवन की गुणवत्ता जांचने हेतु वैज्ञानिकों की एक समिति भी बनाई गई है जो समय समय पर निरीक्षण कर अपना तकनीकी सुझाव देगी । भवन को विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है, जिसमे बेसमेंट के अतिरिक्त 6 तल हैं, इसे 4 स्टार ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है। इस भवन में एलआरबी तथा एसएफको तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, इस भवन में स्टेट इमरजेंसी आपरेशन सेन्टर तथा बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम का प्रावधान किया गया है, जिसमें आपात कालीन स्थितयों में सेवा में तैनात कार्मिकों के रहने के लिए आवासीय व्यवस्था का भी प्रावधान किया गया है । इस भवन में प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री सहित सीईओ के रूप में मुख्य सचिव एवं अन्य अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था सहित अनेक सुविधाएं भी होंगी ।
पहाड दौरे पर रहेंगे सीम
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार 29 मई को पूर्वाहन् 10:50 बजे कोविड केयर सेन्टर, गढ़वाल मण्डल विकास निगम लिमिटेड बडक़ोट का निरीक्षण करेंगे। उसके उपरांत मुख्यमंत्री 11:25 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगॉव का निरीक्षण करने के पश्चात दोपहर 12:40 बजे विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत के नारायणपुरी, जानकीचट्टी स्थित आवास में उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपराहन 03:00 बजे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। उसके बाद 03:20 बजे मुख्यमंत्री जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण करने के साथ ही चिकित्सालय का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री सांय 04:10 बजे कोविड केयर सेन्टर, गढ़वाल मण्डल विकास निगम लिमिटेड उत्तरकाशी का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री सांय 04:25 बजे कलेक्ट्रेट परिसर (जिला सभागार), उत्तरकाशी से वर्चुअल माध्यम के द्वारा नव निर्मित पुलिस थाना मनेरी का लोकार्पण करने के साथ ही जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।