उत्तराखंड कोरोना अपडेट: 1942 नए मामले, 52 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में आज 1942 लोगों में कोरोना संक्रमण पुष्टि हुई है। राज्य में आज 52 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 132, बागेश्वर में 92, चमोली में 103, चंपावत में 51, देहरादून में 421, हरिद्वार में 295, नैनीताल में 204, पौड़ी में 93, पिथौरागढ़ में 78, रुद्रप्रयाग में 77, टिहरी में 154, उधम सिंह नगर में 167 और उत्तरकाशी में 75 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है।

राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 325425 और मृत्यु का आंकड़ा 6261 पहुँच गया है। आज 7028 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं और राज्य में 33994 सक्रिय मामले हैं।