
रुद्रपुर। यूपी पीलीभीत जिले के एक गांव की नाबालिग की शादी परिजनों ने किच्छा के बरा में एक युवक से तय कर दिया। बुधवार को नाबालिग की शादी होने थी। इसकी सूचना पर कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन यूएसनगर की टीम ने शादी रुकवा दी। इसके बाद परिजनों ने नाबालिग के बालिग होने पर शादी करने को लिखित पत्र देकर सहमति जताई। केंद्र समन्वयक शायरा बानों ने बताया बीते 24 मई को एक व्यक्ति की सूचना पर टीम के सदस्य दुर्गा गौला, इमरान अंसारी ने बरा चौकी पुलिस से संपर्क किया। वहीं बालिका व उसके परिजनों को समिति के समक्ष पेश किया। समिति की ओर से उनकी काउंसिलिंग की गई। इसके बाद बालिका को 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही शादी करने को कहा। युवक के परिजनों ने बताया कि बालिका के नाबालिग होने की उन्हें जानकारी नहीं थी। जिला बाल कल्याण समिति, चाइल्डलाइन, पुलिस चौकी बरा के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों ने शादी रोक दी। बालिका के बालिग होने पर शादी करने पर लिखित सहमति भी जताई गई। शादी रुकने के बाद टीम ने अमरिया चाइल्ड लाइन व जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मेदिनी रस्तोगी को मामले से अवगत कराया।