रुद्रपुर। 40 साल के अधेड़ की 13 साल की नाबालिग लडक़ी के साथ शादी के मामले में रिश्तेदार की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग के पिता समेत वर पक्ष के लोगों पर बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया है। साथ ही नाबालिग को अधेड़ के चुंगल से छुड़ाया। जबकि आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार नगर के निकटवर्ती गांव खानपुर एक निवासी रेनू पाल पत्नी गणेश पाल ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसके देवर ने अपनी 13 साल की लडक़ी का विवाह 40 साल के अधेड़ के साथ कर दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपित लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया। पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के महाराजपुर, पीलीभीत में जाकर नाबालिग लडक़ी को बरामद कर लिया। जबकि आरोपी मनोरंजन सहित अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Posted inऊधम सिंह नगर