विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने आशाओं को प्रदान किये ऑक्सीमीटर, 643 ऑक्सीमीटर दिए जाएंगे अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र में
अल्मोड़ा। विकासखंड हवालबाग में प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष और अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु अपनी विधायक निधि से आशा कार्यकर्ताओंको कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त व्यक्तियों की ऑक्सीजन लेवल की जांच करने के लिए ऑक्सीमीटरों का वितरण किया गया। कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा उठाया कदम अनुकरणीय तो है ही साथ में चिकित्सा विभाग के कमी वाले क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग को एक बहुत बड़ी राहत भी पहुंचाएगा। चिकित्सकों का हर क्षेत्र में न पहुंच पाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से संक्रमित लोगों के परीक्षण के लिए उपलब्ध कराए गये यह ऑक्सीमीटर संक्रमित व्यक्तियों पर संजीवनी का काम करेंगे। विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अंतर्गत कुल 643 ऑक्सीमीटरों का वितरण विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा। एक समारोह में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए विकास खंड सभागार हवालबाग में हवालबाग क्षेत्र के निकटवर्ती आशा कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, मंडल महामंत्री मदन बिष्ट, डॉक्टर रंजन तिवारी तथा खंड विकास अधिकारी हवालबाग पंकज कांडपाल की उपस्थिति में ऑक्सीमीटर वितरित किए गए।
कल से लगातार विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अंतर्गत अन्य गांवों में भी ऑक्सीमीटर का वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी आशाओं से अनुरोध भी किया कि एक ऑक्सीमीटर ग्राम प्रधान को भी उपलब्ध कराई जाए तथा ग्रामीणों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। डॉक्टर रंजन तिवारी के प्रयासों की सराहना करते हुए ग्राम पंचायत बसगांव की आशा कार्यकत्री कविता कांडपाल के अनुरोध पर बसगांव में कोरोना टेस्ट शिविर लगाने के भी निर्देश रंजन तिवारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिए। इस अवसर पर भाजपा हवालबाग मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, राहुल सिंह बिष्ट, मदन सिंह बिष्ट, रवि नेगी, चंदन रावत, किसान मोर्चा जिला महामंत्री मोहन चौहान सहित आशा फैसिलिटेटर प्रेमा, तुलसी, मुकेश पंत उमेश चंद्र जोशी, नीमा देवी, शांति नयाल, गीता नेगी, विमला डंगवाल, पुष्पा कंडवाल, तुलसी देवी, जानकी जोशी, हेमा बिष्ट, कमला रावत, भगवती, प्रमोद जोशी, जीवन सिंह, धन सिंह रावत, कविता कांडपाल, रमा तिवारी एवं रमा जोशी, आशा फैसिलिटेटर दया भाकुनी, मुन्नी देवी, मुन्नी बिष्ट उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के बाद उपाध्यक्ष श्री चौहान द्वारा ग्राम सभा धारी, ग्राम पंचायत नौगांव (चाण), ग्राम पंचायत गूंठ, ग्राम पंचायत धामस, ग्राम पंचायत मटेला अघार, रोन डाल, डोबा, रैंगल, सिद्धपुर और देवली में आशा कार्यकर्ताओं को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए।