
जैसा की सबको विदित है की आज अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है, इस उपलक्ष्य में भजन निर्देशक निर्मला पांडे द्वारा यह भजन गाया गया है जो सभी लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है| देवताओं की अवतरण भूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा निवासी श्रीमती निर्मला पांडे नगर की विख्यात ढोलक वादक, कुशल भजन वक्ता हैं। जिनकी ओर से एक प्रयास है कि वे जनता को उत्तराखंड एवं उससे जुड़े सांस्कृतिक, लोकगीत एवं भजन श्रंखला को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करें। निर्मला पांडे को भारत सरकार की ओर से मेघदूत थियेटर नई दिल्ली में आयोजित उत्तराखंड के संस्कार गीतों की कार्यशाला में प्रस्तुति देने का अनुभव प्राप्त है।
आप नीचे दिए गए लिंक से यूट्यूब पर इस भजन को सुन सकते है