19/05/2021
अल्मोड़ा कोरोना अपडेट: आज आए 189 नए मामले, 3 संक्रमितों की मौत
अल्मोड़ा। आज जनपद में आज कुल 189 कोरोना पॉजिटिव केस आये है। 3 कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु हुई है।
जनपद के अब तक के कुल आंकड़े-
कुल केस – 9699
डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 8072
एक्टिव – 1510
मृत्यु – 117
घनस्यारी- जमड़िया क्षेत्र में तेंदुआ फंसा मिला, देखने के लिए उमड़ी भीड़
आज आए 189 मामलों में ब्लॉक हवालबाग 54, धौलादेवी 26, चैखुटिया 3, रानीखेेत लोकल 13, द्वाराहाट 17, भैसियाछाना 3, ताकुला 4, ताड़ीखेत 12, लोधिया बैरियर 4, सल्ट 2, लोधिया बैरियर 5 केस के अलावा 46 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं।