पांच महीने में पांच चोरी …….लोग डरे और सहमे

बागेश्वर। कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों चोरों का का बोलबाला बढ़ गया है। पिछले पांच महीने में कपकोट, भराड़ी में पांच चोरियां हो गई हैं, लेकिन अभी तक एक का भी खुलासा नहीं हो पाया। इस कारण लोग डरे और सहमे हैं। लोगों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। व्यापारियों ने तीन दिन का समय देकर आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। भराड़ी और कपकोट में पिछले पांच महीने में दो मुर्गे की दुकान का शटर टूटा, इसके बाद पुल बाजार कपकोट में एक किराना दुकान में चोरी हुई। इसके एक सप्ताह बाद कपकोट के पनौरा में चोरी हुई। इस घटना को लोग भूले भी नहीं की एक मुर्गें की दुकान से 90 हजार के मुर्गे चोरी हो गए। इन चोरियों को पुलिस ने हल्के में लिया। इस कारण आज तक एक भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। यही कारण है कि शुक्रवार की रात भराड़ी बाजार में लाखों की चोरी हो गई। यदि पुलिस ने छोटी चोरी की घटना को गंभीरता से लिया होता तो बड़ी घटना नहीं होती। लोगों ने पुलिस ने घटना का खुलासा करने की मांग की है। इधर व्यापार मंडल ने पुलिस को तीन दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि यदि मामले का खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। चेतावनी देने वालों में अध्यक्ष शेर सिंह, महामंत्री प्रकाश जोशी, दीपक ऐठानी, दीपक देबा, कमल कपकोटी, बलवंत कोरंगा, नासिर हुसैन आदि शामिल हैं। इधर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थ्ल का मौका मुआयना कर लिया है। कुछ सुराग मिले हैं। जल्द चोर सलाखों के पीछे होंगे।