चक्रवात ‘तौकते’ से निपटने की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं पीएम मोदी

बैठक में बचाव कार्य पर हुई चर्चा

दिल्ली (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात ”तौकते” से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं।  इस बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारियों समेत केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के 17 मई को ”अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान” में तब्दील होने और एक दिन बाद इसके गुजरात तट को पार करने की संभावना है। मौसम स्थिति गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गई है और इसके शनिवार सुबह तक चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ में तब्दील होने की संभावना है। फिर इसके शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 16-19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक ”अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान” में तब्दील होगा। हवाओं की रफ्तार बीच-बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है तथा एनडीआरएफ के 53 दलों को राहत व बचाव कार्य के लिए लगाया है। तूफान को ‘तौकते’ नाम म्यांमार ने दिया है जिसका मतलब ‘छिपकली’ होता है। इस साल भारतीय तट पर यह पहला चक्रवाती तूफान होगा।

error: Share this page as it is...!!!!