भवाली सेनेटोरियम में कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू

नैनीताल। सेनेटोरियम में अब जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। शुरुआत में 41 बेड से कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। गुरुवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने सेनेटोरियम पहुंचकर वार्डो का निरीक्षण किया। डॉक्टरों को एक तरफ टीबी हॉस्पिटल व दूसरे वार्डों में जिला कोविड हेल्थ सेंटर चलाने को कहा गया। वर्तमान में सेनेटोरियम में आठ टीबी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग नए कोविड केयर सेंटर बनाने पर विचार कर रहा है। फिलहाल एक दो हॉल को रिपेयर किया जा रहा है। एक में 25, एक वार्ड में 16 बेड तैयार किए जाएंगे। बाद में बेडों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। यहां के टीबी मरीजों को गेठिया सेनीटोरियम में भी शिफ्ट किया जा सकता है, जिससे कि इस पूरी बिल्डिंग का प्रयोग कोविड केयर सेंटर के रूप में हो सके। इस दौरान सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधीर कन्याल, एई स्वाति पंत रहे।