शीघ्र होगा पांच सडक़ों का निर्माण

चम्पावत। चम्पावत विधानसभा में शीघ्र पांच सडक़ों का निर्माण किया जाएगा। प्रथम चरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 1.30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव एसई कार्यालय भेजा है। ये सभी सडक़ें मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल की गई हैं। सडक़ बन जाने से यहां की सैंकड़ों की आबादी को लाभ मिल सकेगा।चम्पावत में शीघ्र ही पांच सडक़ों कालूखान-गुरौली-मैरोली, नरसिंहडांडा-गूंठ गरसाड़ी, पल्सों कलजाख-अमोड़ा, द्यूरी बमन्यूड़ा-डोला और सिन्याड़ी सिलाड़-उदाली मोटर मार्ग शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग ने 1.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन सडक़ों के निर्माण के प्रथम चरण का प्रस्ताव एसई कार्यालय को भेज दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!