अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, बार मालिक की मौत
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के फतेहपुर में रविवार शाम अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने से एक बार मालिक की मौत हो गई। वहीं हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार रविवार शाम फतेहपुर के पास एक कार के पेड़ से टकराने की सूचना मिली। इस पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चालक के लाइसेंस से उनकी पहचान पंकज अधिकारी पुत्र मदन सिंह अधिकारी निवासी डी-11 जेके पुरम छोटी मुखानी के रूप में हुई। उन्हें तत्काल कालाढूंगी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पंकज की हल्द्वानी में बार शॉप है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम है। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि पंकज कालाढूंगी की ओर से अपने घर को जा रहे थे। प्रथम दृष्ट्या कार के तेज गति में होना प्रतीत हो रहा है। फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।