उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 7028 नए मामले, 85 की मौत

देहरादून। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज कोरोना के रिकॉर्ड 7028 नए मामले सामने आए हैं।
इधर आज 5696 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए तथा राज्य में आज 85 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 204051 पहुंच गया है। आज राज्य में 5696 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं ।

हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून जिले में 2789, हरिद्वार में 656, नैनीताल जिले में 819, उधमसिंह नगर में 833, पौडी में 513, टिहरी में 200, चंपावत में 263, पिथौरागढ़ में 231, अल्मोड़ा में 170, बागेश्वर में 215, चमोली में150, रुद्रप्रयाग में 135 तथा उत्तरकाशी में 153 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।