शिक्षक की मौत पर 50 लाख मुआवजे की मांग

पिथौरागढ़। बागेश्वर के जूनियर हाईस्कूल सौली कौसानी में तैनात शिक्षक नीरज पंत की कोरोना से मृत्यु होने पर शिक्षकों ने शोक जताया है। मिशन शिक्षण संवाद के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से 50 लाख आर्थिक सहायता व शहीद का दर्जा देने की मांग की है। मिशन शिक्षण संवाद के जनपद संयोजक रमेश चंद्र जोशी सत्यम ने कहा कि शिक्षक की ड्यूटी के दौरान मौत होने से परिवार व शिक्षक संगठनों को काफी क्षति पहुंची है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द आर्थिक सहायता की मांग की है। इस दौरान मीना डसीला,हंसा लस्पाल,अर्चना चंद,भुवन उपाध्याय,भुवन चंद्र पैंतोला,अशोक ओली,जगदीश प्रसाद,देव कुमार, आभा काफलिया,नवीन सिंह कफलिया मौजूद रहे।