27/04/2021
यूपी रोडवेज की बसों व बस अड्डों को सैनिटाइज करने का काम शुरू

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने शुरू किया बसों को सैनिटाइज करने का कार्य
विभाग यात्रियों से सावधानी बरतने की भी कर रहा अपील
सैनिटाइजेशन के बाद ही रवाना की जा रही हैं, सूबे के विभिन्न रूटों पर बसें
लखनऊ(आरएनएस)। राजधानी में कोरोना वायरस को लेकर जहां चहुंओर हाहाकार मचा हुआ है।जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण सूबे के विभिन्न जिलों में फैल रहा है,उसे देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों से कुछ एहतियात बरतने को कहा है। इनमें कोरोना जांच से लेकर दूसरी सावधानियां शामिल हैं।वहीं यात्रियों की भीड़ कम हो इसलिए स्पेशल गाड़ियां भी चलाई जा रही हैं।वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुएकैसरबाग बस अड्डे पर एआरएम राकेश कुमार बिष्ट के निर्देशन में बसों और बस अड्डों को परिवहन विभाग की तरफ से सैनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।कैसरबाग बस अड्डे पर विभिन्न जिलों से आने वाले यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों पर कुशल चालक परिचालकों की ड्यूटी भी आवंटित कर दी गई है। यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों को विभिन्न रूटों पर भेजा जाएगा। बस की सीट को सैनिटाइज किया जा रहा है। परिचालक व चालक को कोविड प्रोटोकॉल के तहत सजग किया गया है।जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है उसे देखते हुए रेलवे ने यात्रियों से कुछ एहतियात बरतने को कहा है। इनमें कोरोना जांच से लेकर दूसरी सावधानियों की चर्चा की गई है।बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ कम हो इसलिए स्पेशल गाड़ियां भी चलाई जा रही हैं।उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के एआरएम राकेश कुमार विष्ट कि कैसरबाग बस अड्डे पर कोविड संक्रमण को लेकर परिवहन विभाग पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। वहीं यहां में सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से जारी किए गए आदेश के बाद विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग की टीम ने मंगलवार को कैसरबाग बस अड्डे व बसों को सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइज किया है। इसके साथ ही विभाग यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों की यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं बसों को अंदर व बाहर से पूरी तरह सैनिटाइज करने के बाद ही उन्हें रवाना किया जा रहा है। इसके साथ ही बस में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। बस अड्डे को भी पूरी तरीके से सैनिटाइज कर दिया गया है। इसलिए अब बसों में सफर करने वाले यात्रियों को घबराने की जरुरत नहीं है।वहीं बस अड्डे पर ड्यूटी रूम में तैनात आमिर, जावेद,अशोक कुमार,सुधींद्र वर्मा, उत्तम शर्मा सुबह से शाम तक कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली इत्यादि जिलों के यात्रियों को सुरक्षित उनके घरों तक भेजवाने में लगे दिखाई दिये।