नगरपालिका ने चलाया सेनेटाईजेशन अभियान, सभासद अमित ने किया लोगों को जागरूक

अल्मोड़ा। आज नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के निर्देश पर पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद और लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के साथ शिखर तिराहे से धार की तूनी तक सेनेटाईजेशन अभियान चलाकर क्षेत्र में सेनेटाईजेशन किया गया और लोगों से वार्ड सभासद अमित साह मोनू द्वारा अपील की गई कि बिना वजह रोड पर नहीं निकलें एवं अत्यंत आवश्यक कार्य हेतु जब आप आते हे तो ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग करें और बच्चे, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं को बाहर बिल्कुल नही भेजें। ये वक़्त घर में सुरक्षित रहने का है, प्रशासन अपना कार्य भली भांति कर रहा है। आप घर में रह कर प्रशासन का सहयोग करें। अभियान में अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद, लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू) फायर ब्रिगेड के एलएफएम हरनाम सिंह, चालक धीरज सिंह, एफएम भुवन कुमार, नगरपालिका से देवेंद्र कुमार,अशोक, सूरज आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!