महिला ने किया विषाक्त का सेवन

चम्पावत। एक महिला ने संदिग्ध हालात में विषपान कर लिया। उसे गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पंचेश्वर नरसों गांव निवासी भगत सिंह की पत्नी भावना रविवार सुबह शौचालय गई हुई थी। काफी देर तक उसके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने दरवाजा खोला तो वह वहां बेहोश पड़ी हुई थी, उसके मुंह से झाग निकल रहा था। इस पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख उसे डीएच रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों के चलते भावना ने विषपान किया।

error: Share this page as it is...!!!!