रुडक़ी और भगवानपुर थाने में चार आरोपित व तीन सिपाही कोरोना संक्रमित मिलने से हडक़म्प
रुडक़ी। रुडक़ी और भगवानपुर थाने में चार आरोपित कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं, इनके संपर्क में आने वाली महिला कांस्टेबल समेत तीन सिपाही भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिससे थाना और कोतवाली में अफरा-तफरी मची हुई है। इनके संपर्क में आने वाले 15 से अधिक सिपाहियों को क्वारंटाइन किया गया है। कोतवाली और थानों में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पिछले साल भी थाने में एक के बाद एक कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को जौरासी गांव में एक माह पहले तमंचे से फायरिंग करने के मामले में दो आरोपित पकड़े थे, जिसमें से एक आरोपित कोरोना संक्रमित निकला है। वहीं, गुरुवार को पुलिस ने स्कूटी चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। वह भी जांच में कोरोना संक्रमित निकला है, जिससे पुलिस में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन इन्हें पकडऩे वाली पुलिस टीम के छह से अधिक पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया। वहीं, गंगनहर कोतवाली पुलिस ने भी दो दिन पहले मोबाइल पर सट्टा लगाते एक आरोपित को 2 हजार 60 रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। यह आरोपित भी कोरोना संक्रमित निकला है। उसके संपर्क में आकर गंनगहर कोतवाली के दो कांस्टेबल भी कोरोना पॅाजिटिव निकले हैं। इसे देखते हुए गंगनहर कोतवाली के पांच पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। उधर, चोरी के मामले में भगवानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपित भी कारोना संक्रमित निकला है। इससे पूछताछ करने वाली महिला कांस्टेबल भी कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसे देखते हुए यहां पर भी कई पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है। रुडक़ी की दोनों कोतवाली और थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करने और सतर्क और जागरूक रहने के लिए कहा गया है।