
रुडकी। लिब्बरहेड़ी गंगनहर पुल से कुछ दूर पहले 70 वर्षीय बुजुर्ग ने नहर में छलांग लगा दी। इस बीच वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार युवक ने बुजुर्ग को डूबते देखा तो उसने भी उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद युवक ने बुजुर्ग को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को कोतवाली पहुंचाया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह देवबंद थाना क्षेत्र के मिरगपुर गांव का है। बताया कि उसके परिवार वाले अक्सर उनके साथ झगड़ा करते हैं। उसी के चलते उसने नहर में छलांग लगाई। पुलिस ने बुजुर्ग को बचाने वाले मुंडेट गांव निवासी अर्पित त्यागी पुत्र पवन त्यागी को शाबासी दी।