ओलावृष्टि से नुकसान के कारण किसानों के सामने संकट
नैनीताल। रामगढ़ व धारी ब्लाक में गुरुवार को दूसरे दिन भी ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। पहले से सूखे की मार झेल रहे किसान अब ओलावृष्टि से फलों को हो रहे नुकसान का सामना कर रहे हैं। लगातार ओलावृष्टि से किसानों के आडू, पूलम, सेब, नाशपाती, खुमानी, आम, अमरूद, संतरा और माल्टा के फल झडक़र बर्बाद हो गए हैं। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान मदन नौलिया ने बताया कि बुधवार शाम और गुरूवार सुबह हुई ओलावृष्टि से नुकसान के कारण किसानों के सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने सरकार से किसानों का फसली ऋण माफ करने और नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने उद्यान विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आलोवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि सरकार से काश्तकारों को हरसंभव मदद दिलाई जाएगी।