पुलिसकर्मी नशे में बजा रहे थे डीजे, मना करने पर कर डाली मारपीट

हरिद्वार। मेले में ड्यूटी के लिए आये उत्तरकाशी एलआईयू में तैनात एक दरोगा सहित कई पुलिसकर्मियों के साथ नेत्र कुंभ में लोगों के साथ अभद्रता की। आरोप है कि शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने मारपीट भी की। शहर कोतवाली पुलिस ने दरोगा का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद एसएसपी को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। मामला ऋषिकुल आयुर्वेदिक परिसर का है। यहां मेला ड्यूटी में आए पुलिसकर्मी रुके हुए थे। गुरुवार रात पुलिसकर्मी पार्टी कर रहे थे। डीजे बजता देख नेत्र महाकुंभ के कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे और डीजे बंद करने की अपील करने लगे। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि एक दरोगा ने हंगामा खड़ा कर दिया और मारपीट शुरू कर दी है। नेत्र कुंभ का आयोजन करा रही सक्षम संस्था की ओर से ललित पंत ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने सक्षम के कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्रता की। बताया जा रहा है कि दरोगा के साथी पुलिसकर्मी मौके से फरार भी हो गए थे। जबकि दरोगा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। दरोगा को कुंभ मेले में स्पेशल ब्रांच में तैनात किया गया था।