
रूड़की। ज्वैलर के मासूम बच्चे को संदिग्ध ने छीनने का प्रयास किया। महिलाओं के शोर मचाने पर संदिग्ध वहां से फरार हो गया। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध को चिहिन्त करने का प्रयास किया जा रहा है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के 78 सोत मोहल्ला निवासी मुनीत राजपूत ज्वैलर है। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे परिवार की महिला आठ माह के मासूम को घर के बाहर लेकर टहल रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध वहां घूमता नजर आया। मौका पाकर संदिग्ध महिलाओं के पास पहुंचा और मासूम को छीनने का प्रयास किया। महिलाओं ने विरोध कर शोर मचा दिया। शोर- शराबा सुनकर संदिग्ध वहां से भाग खड़ा हुआ। सूचना जब परिजनों को मिली तो आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गए। आसपास संदिग्ध की तलाश की गई। लेकिन संदिग्ध के बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो घर के बाहर लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। परिजनों के अनुसार संदिग्ध के दो साथी भी आगे खड़े हुए थे। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की वीडियो को कब्जे में लेकर संदिग्ध को चिहिन्त करने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों से भी मामले को लेकर जानकारी ली जा रही है।