कैश के लिए भटकते रहे लोग , कहीं कैश नहीं तो कहीं एटीएम खराब

रुडकी। शहर में दूसरे दिन भी लोगों को एटीएम से पैसे निकालने को लेकर परेशानी उठानी पड़ी। कई स्थानों पर एटीएम कैशलेस रहे तो कई जगह एटीएम खराब का बोर्ड लगा दिखा। शहर के करीब 65 में से 38 एटीएम से लोगों को नगदी नहीं मिली। कई एटीएम ऐसे भी दिखे जिनमें शनिवार को कैश था, लेकिन रविवार को खत्म हो गया।
रविवार को भी लोगों को एटीएम से कैश निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सोमवार को भाई बहन के पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा। जिसके चलते लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। लेकिन शनिवार ईद अल अजहा और रविवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहे। इस दौरान लोगों ने खरीदारी करने और अन्य जरुरतों के लिए एटीएम से ही पैसे निकाले। जिससे कई स्थानों पर एटीएम कैशलेस हो गए। मालवीय चौक, शताब्दी द्वार, रेलवे स्टेशन, आजाद नगर जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर एटीएम में कैश खत्म हो गया तो कहीं मशीन ऑउट ऑफ सर्विस दिखी। मालवीय चौक पर एटीएम से पैसे निकालने के लिए लाइन में खड़े राहुल और अविनाश ने बताया कि कई एटीएम पर जा चुके हैं। लेकिन पैसे नहीं निकले। सिविल लाइंस में अर्जुन त्यागी और महेश ने बताया कि त्योहारों को लेकर खरीदारी करने के लिए आए थे। लेकिन पैसे निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर काट रहे हैं। कहीं कैश नहीं तो कहीं मशीन खराब है।
इन एटीएम से नहीं मिला कैश
मालवीय चौक पर आईसीआईसीआई और कर्नाटका बैंक एटीएम में कैश खत्म हो गया। बीएसएम तिराहे पर स्थित ऐक्सिस बैंक और पीएनबी की एटीएम मशीन खराब पड़ी हुई थी। शताब्दी द्वार पर यूनियन बैंक एटीएम भी कैश लैस था। पास में ही आईडीबीआई एटीएम में कैश तो था लेकिन तकनीकी समस्या के कारण कार्ड नहीं स्वीकार नहीं कर रहा था। यहां से भी लोग निराश होकर लौटे। सिविल लाइंस स्थित कोटक महिन्द्रा बैंक एटीएम पर ग्राहक पैसे निकालने के लिए गए। लेकिन कैश उपलब्ध नहीं था। डाक घर के एटीएम भी ऑफलाइन दिखा। पास में ही पंजाब एंड सिंध बैंक एटीएम से भी लोग मायूस लौटे। रेलवे रोड स्थित एसबीआई के एटीएम पर मशीन खराब का बोर्ड लटका हुआ दिखा। गंगनहर पुल समीप आईसीआईसीआई स्थित पर बैठे गार्ड ने बताया कि कैश खत्म हो गया है।