ग्रामीण से साइबर ठगों ने की एक लाख रुपये की ठगी

विकासनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर खेरी के ग्रामीण से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त ने साइबर क्राइम थाना देहरादून में तहरीर दी। थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह रावत ने बताया कि इस मामले में धोखाधड़ी व आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच विकासनगर कोतवाल राजीव रौथाण को सौंपी गयी है। रमेश सिंह रावत निवासी हरिपुर खेरी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून ने थाना साइबर क्राइम देहरादून को तहरीर दी। रमेश रावत ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें मोबाइल फोन पर कॉल कर एटीएम कार्ड खराब होने के संबंध में जानकारी दी। एटीएम को ठीक करने के लिए आरोपियों ने उनसे एटीएम व खाते की पूरी डिटेल प्राप्त की। उसके बाद एक ओटीपी नंबर दिया और उसका नंबर लेने के बाद उसके खाते से 99 हजार एक सौ बाइस रुपये निकाल लिए। साइबर क्राइम थाने में जांच में मामला सही पाये जाने पर थाना सेलाकुई में मुकदमा दर्ज करने के उच्चाधिकारियों ने निर्देश दिए गये।