होली पर अवैध शराब बेचकर पैसा कमाने चला था, आया पुलिस की गिरफ्त में

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्द पूर्वक सम्पन्न कराये जाने एवं अवैध रूप से शराब की तस्करी, हुडदंग आदि करने वालों के विरूद्व सतर्क दृष्टि रखने एवं बैरियरों पर गहन चैकिंग अभियान चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर 22 मार्च को चौकी प्रभारी एन0टी0डी0 रजत सिंह कसाना द्वारा पुलिस टीम के साथ एनटीडी तिराहे के पास शैल बैंड पर दौराने चैकिंग वैगनआर यूए-04बी-8794 को चैक किये जाने पर 90,000 रूपये की 15 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त-जीशान अनवर उम्र-45 वर्ष पुत्र मोहम्मद एहसान निवासी- एनटीडी अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 29/2021 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ पर बताया कि यह शराब होली पर बेचने हेतु ले जा रहा था।
गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी एनटीडी रजत सिंह कसाना, का0 विनोद कुमार, का0 संदीप सिंह, का0 खुशाल राम शामिल रहे।