बैंक हड़ताल प्रभावी लेकिन नेट बैंकिंग, एटीएम से राहत

मुंबई, 15 मार्च। सरकारी बैंकों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की दो दिवसीय बैंक हड़ताल से देश भर में सभी शाखाओं में काम ठप है। लेकिन नेट बैंकिंग और एटीएम की वजह से लोगों को राहत है। एटीएम में अभी तक पैसे की कमी नहीं पड़ी है। नेट बैंकिंग से भी पेमेंट और मनी ट्रांसफर का काम हो रहा है।
बोलपुर में इंडियन बैंक की शाखा के आगे सन्नाटा
पश्चिम बंगाल में बोलपुर को तो आप जानते ही होंगे। कवि गुरू रविन्द्र नाथ ठाकुर ने बोलपुर में ही विश्वभारती (शांति निकेतन) की स्थापना की है। बोलपुर में आज बैंक हड़ताल का पूरा असर दिखा। वहां इंडियन बैंक के विलय हो चुके इलाहाबाद बैंक की शाखा के आगे सुबह ही अधिकारियों और कर्मचारियों ने नारेबाजी की।
बलिया में खूब लगे नारे
उत्तर प्रदेश के बलिया में हड़ताल पूरी तरह से कामयाब होने की खबर है। वहां पंजाब नेशनल बैंक की बलिया शाखा के बाहर अधिकारियों एवं कर्मचारी एकत्रित होकर सरकार के इस कृत्य के विरोध में जम कर नारेबाजी की।