Skip to content

RNS INDIA NEWS

आपकी विश्वसनीय समाचार सेवा

Primary Menu
  • मुखपृष्ठ
  • अंतरराष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • राज्य
    • उत्तराखंड
      • अल्मोड़ा
      • उत्तरकाशी
      • ऊधम सिंह नगर
      • बागेश्वर
      • चम्पावत
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • चमोली
      • देहरादून
      • पौड़ी
      • टिहरी
      • रुद्रप्रयाग
      • हरिद्वार
    • अरुणाचल
    • आंध्र प्रदेश
    • उत्तर प्रदेश
    • गुजरात
    • छत्तीसगढ़
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सोलन
    • दिल्ली
    • बिहार
    • मध्य प्रदेश
    • मणिपुर
    • राजस्थान
    • त्रिपुरा
  • अर्थ जगत
    • बाजार
  • खेल
  • विविध
    • संस्कृति
    • न्यायालय
    • रहन-सहन
    • मनोरंजन
      • बॉलीवुड
  • Contact Us
  • About Us
  • PRIVACY POLICY
Light/Dark Button
Watch
  • Home
  • राज्य
  • उत्तराखंड
  • देहरादून
  • दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित
  • देहरादून

दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित

RNS INDIA NEWS 13/03/2021
09 (18)

देहरादून। दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक एसी कोच में रायवाला जंक्शन से कुछ आगे कांसरों के जंगल में अचानक आग लग गई। इससे यात्रियों में हडक़ंप मच गया। एमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट ने ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया। कोच में सवार सभी 35 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेलवे स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन के बीच में लगे इस कोच को काटकर अन्य बोगियों को सुरक्षित किया। कुछ ही देर में पूरी बोगी धू-धूकर जलने लगी। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि कुछ यात्रियों का सामान नष्ट हो गया। इधर, टै्रक बाधित होने के चलते देहरादून से जाने वाली और यहां आने वाली ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ। घटना दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है। शताब्दी एक्सप्रेस (12017) रायवाला जंक्शन से चलकर राजाजी टाइगर रिवर्ज की कांसरो रेंज से होकर देहरादून की ओर बढ़ रही थी। कांसरो स्टेशन के समीप शताब्दी के एसी कोच (सी-5) में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर इसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन के लोको पायलट को सूचित किया। इसके बाद इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन, राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरे रेंज कार्यालय के समीप रोक ली गई। ट्रेन रुकते ही कोच में सवार यात्री जान बचाकर बाहर की तरफ भागे। कुछ यात्री इस हड़बड़ाहट में अपना सामान भी नहीं निकाल पाए। इस बीच आग भीषण रूप ले चुकी थी। रेलवे स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए इंजन के बाद आठवें नंबर पर जुड़ी इस बोगी को अलग किया। इस तरह सात व पीछे की पांच अन्य बोगियों में आग फैलने से बच गई। देखते ही देखते पूरा कोच आग की लपटों से धू-धू कर जल उठा। कांसरो में जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां वन विभाग के रेंज कार्यालय व छोटे से रेलवे स्टेशन के अलावा कोई आबादी नहीं है। घटना की सूचना पाकर सबसे वन रेंज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों ने यात्रियों व उनके सामान को सुरक्षित निकालने में बड़ी मदद की। कुछ देर बाद थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह भी पहुंच गए। ऋषिकेश तथा डोईवाला से दमकल की छह गाडिय़ां भी मौके पर पहुंची। दमकल दस्ते ने कोच में लगी आग को बुझाया मगर, तब तक पूरा कोच जलकर कबाड़ बन चुका था। इस बीच रेलवे के आला अधिकारी भी पहुंच गए। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस के जिस सी-5 कोच में आग लगी थी, उसमें सवार सभी 35 यात्री सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट करके देहरादून भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
रेखा शर्मा ने बताया कि देहरादून में कुल 316 यात्री उतरे हैं, जिन्हें रेलवे कर्मचारियों द्वारा स्टेशन पर सभी सहायता प्रदान की गई है। डीआरएम तरुण प्रकाश अधिकारियों की टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने किया ट्वीट : पूर्व मुख्यमत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर ट्वीट कर कहा कि कोच में आग लगने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। यह घटना राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज के पास हुई। ईश्वर की कृपा से सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

खिलाडिय़ों का सामान जलकर राख : नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी बैठे थे। ट्रेन की आग के साथ उनके दून में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के अरमान भी जल गए। आग की घटना में खिलाडिय़ों का पूरा सामान जलकर राख हो गया। इस सामान के बिना वह प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते। दून में चल रही राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल होने आ रहे मध्य प्रदेश के आठ खिलाड़ी इस डिब्बे में मौजूद थे। उनके साथ दो कोच भी थे। दरअसल, उत्तराखंड तीरंदाजी संघ की ओर से 41वीं एनटीपीसी राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सर्वे ऑफ इंडिया के स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की टीमें शामिल हो रही हैं। खिलाडिय़ों ने बताया कि वे चार पुरुष और चार महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने आ रहे थे, लेकिन उनका तीरंदाजी का सामान जल गया है। जिसके चलते वे प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते। खिलाडिय़ों के मुताबिक, प्रत्येक खिलाड़ी का करीब तीन लाख रुपये से अधिक का सामान जला है। भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ट्रेन से आ रहे मध्य प्रदेश के खिलाड़ी सुरक्षित हैं, लेकिन उनका सामान जल गया। अब ये बच्चे प्रतियोगिता में नहीं खेल पाएंगे। एक धनुष की कीमत दो से तीन लाख के बीच होती है। इतने महंगे उपकरण तत्काल खरीदना संभव नहीं है।

 

शेयर करें..

Post navigation

Previous: छात्रा ने लगाया कालेज के एनसीसी कैप्टन पर रेप का आरोप, केस दर्ज
Next: राज्यपाल ने किया राजभवन में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन

Related Post

default featured image
  • उत्तराखंड
  • देहरादून

उच्च शिक्षा विभाग में 268 असिस्टेंट प्रोफसर के स्थायीकरण को सरकार की मंजूरी

RNS INDIA NEWS 15/01/2026 0
default featured image
  • देहरादून

विक्रम और ड्राइवरों का सत्यापन अभियान शुरू

RNS INDIA NEWS 15/01/2026 0
default featured image
  • देहरादून

मासूमों से स्मैक सप्लाई कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

RNS INDIA NEWS 15/01/2026 0

[display_rns_ad]

यहाँ खोजें

Quick Links

  • About Us
  • Contact Us
  • PRIVACY POLICY

ताजा खबर

  • 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • देह व्यापार मामले में महिला को छह माह का कारावास
  • उच्च शिक्षा विभाग में 268 असिस्टेंट प्रोफसर के स्थायीकरण को सरकार की मंजूरी
  • विक्रम और ड्राइवरों का सत्यापन अभियान शुरू
  • सड़क सुरक्षा माह के तहत चौखुटिया और सोमेश्वर में निकाली जागरूकता बाइक रैली
  • जनता दरबार में सौ से अधिक शिकायतों का मौके पर समाधान

Copyright © rnsindianews.com | MoreNews by AF themes.