
नई दिल्ली, (आरएनएस)। पश्चिम बंगाल चुनाव की हॉट सीट नंदीग्राम से भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन भर दिया है। यहां से उनका सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से होगा। दो दिन पहले ही ममता बनर्जी ने यहां से अपना पर्चा भरा था, जिसके बाद वो एक हमले का शिकार हो गई थीं। वहीं आज ममता पर हुए कथित हमले को लेकर टीएमसी सांसद काली पट्टी बांधकर चुनाव आयोग से मिलने गए। टीएमसी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उधर, कांग्रेस पार्टी ने बंगाल चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इस सूची में 30 नेता शामिल हैं। इनमें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी और मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम शामिल है।