01/08/2020
क्वारंटाइन युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
रुद्रपुर। जनजाति आईटीआई नदन्ना के छात्रावास में क्वारंटाइन युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक 25 जुलाई को नोयडा से टैक्सी बुक कराकर यहां 26 जुलाई को यहां पहुंचा था। युवक को लायंस क्लब में रोकने के बाद नागरिक चिकित्सालय में कोविड टेस्ट कराया गया। शुक्रवार को युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। नोयडा के सेक्टर 59 में किराए पर रह रहा सैजना निवासी 33 वर्षीय युवक 25 जुलाई की देर शाम नोयडा से टैक्सी से चला जो 26 जुलाई की सुबह आठ बजे खटीमा पहुंचा। खटीमा पहुंचने पर युवक को लायंस क्लब में रोका गया। यहां सेंपल लेन के बाद युवक को लायंस क्लब में ही रोका गया। 27 जुलाई को युवक को जनजाति आईटीआई में क्वांरटाइन कर दिया गया। शुक्रवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रुद्रपुर शिफ्ट कर दिया गया है।