मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 22 लोगों को 94 लाख का ऋण स्वीकृत
बागेश्वर। जिले में बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जोडऩे के लिए जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई। इसमें 22 युवाओं को साक्षात्कार हुआ। उन्हें विभिन्न कार्यों के लिए 94 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। 32 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। दस लोग साक्षात्कार देने के लिए नहीं पहुंचे। विकास भवन सभागार में मंगलवार को सीडीओ डीडी पंत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार लिया गया। योजना के तहत जनपद के 32 लोगों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया, जिसमें 10 लोग अनुपस्थित रहें तथा 22 लोगों को विभिन्न व्यवसाए के लिए 94.08 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें बकरी पालन, मत्स्य पालन, पोल्ट्री फार्म, रेस्टोरेंट, डेयरी, रेडीमेड गारमेंट्स, जनरल स्टोर आदि रोजगार को शुरू करने के लिए आवेदन प्राप्त हुए। आठ आवेदन पत्र निरस्त किए गए। सीडीओ ने कहा कि कोरोना महामारी से जो प्रवासी जिले में आए हैं एवं जिले के बेरोजगार युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यहां पर महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जोहरी, एसबीआई से विशाल सिंह, मुख्य प्रबंधन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बागेश्वर धनी लाल, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमल तिवारी आदि मौजूद रहे।