एसपीसी बनकर छात्र-छात्राएं कानून व्यवस्था की सीखेंगे बारीकियां
पिथौरागढ। सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं स्टूडेंट पुलिस कैडेट बनकर कानून व्यवस्था की बारीकियां सीखेंगे। पुलिस अधिकारी छात्र-छात्राओं को नैतिक मूल्यों, अपराध नियंत्रण व सदाचार की जानकारी देंगे। बुधवार को नगर के सरस्वती देवसिंह जीआईसी में सीईओ अशोक कुमार जुकरिया व डीईओ माध्यमिक एके गुसाई ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसपीसी छात्र-छात्राओं ने सेल्यूट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान सीईओ जुकरिया ने कहा पुलिस और जनता के बीच एसपीसी एक सेतू का कार्य करेंगे। डीईओ माध्यमिक गुसाई ने इसे एक अच्छी पहल बताया। कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी मिलेगी। प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने बताया कि एसपीसी में कक्षा आठ औन नौ के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। कहा इससे भविष्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन एसपीसी प्रभारी भुवन चंद्र उप्रेती ने किया।