बदहाल संचार सेवा पर बीएसएनएल का पुतला जताया

पिथौरागढ़। नगर में बदहाल संचार सेवा से व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने बीएसएनएल का पुतला जलाते हुए अपना आक्रोश जताया। उन्होंने कहा सीमांत क्षेत्र में संचार सेवा आए दिन बाधित रहती है। इससे लोगों के लिए बैंकों में लेनदेन सहित अन्य जरूरी काम कराना सिरदर्द बन गया है।
सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह थापा के नेतृत्व में व्यापारी गांधी चौक में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने बीएसएनएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में पुतला जलाया। व्यापारियों ने कहा क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा आए दिन बाधित रहती है। इससे बैंकों में भी लेनदेन का कार्य प्रभावित रहता है। साथ ही युवा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी आवेदन नहीं कर पाते। कहा लंबे समय से व्यापार मंडल बीएसएनएल से नेटवर्क की समस्या को दुरस्त करने की मांग कर रहा है, बावजूद इसके विभाग उनकी समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। बाद में व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने एसडीएम से संचार सेवा दुरस्त करने की मांग की है।