
रुद्रपुर(आरएनएस)। हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित 26वीं कैडेट सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर स्क्वे मार्शल आर्ट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक जीतकर प्रदेश और रुद्रपुर का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता से पदक जीतकर लौटे शहर के होनहार खिलाड़ियों का मंगलवार को नगर निगम परिसर में मेयर विकास शर्मा ने फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। मेयर ने टीम की इस बड़ी सफलता के लिए स्क्वे एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव मोहम्मद हसन खान के प्रयासों की भी सराहना की। सम्मान समारोह में स्वर्ण पदक विजेता रिद्धिमा सती, लिपिका, तनिषा और इनाया खान, रजत पदक विजेता संजय तथा कांस्य पदक विजेता साक्षी दिवाकर, सौम्या बिष्ट, विशाल शर्मा, जितेंद्र कुमार मौर्य, आरती पुजारी, निशा रामपाल, वारन्या नैथानी और आदविका यादव, ब्लैक बेल्ट परीक्षा और राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सीनियर खिलाड़ी प्रसून वर्मा, मोना कश्यप और विशाल शर्मा को भी सम्मानित किया गया। हसन खान ने बताया कि खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, एक रजत और नौ कांस्य पदक जीतकर कुल 14 पदक अपने नाम किए हैं।
