
जबलपुर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अधारताल थाना क्षेत्र में सगाई टूटने से नाराज एक युवक ने अपनी पूर्व मंगेतर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना रिछाई औद्योगिक क्षेत्र की है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी साहिल रजक और उसके सहयोगी अजय को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 19 वर्षीय ऋचा रजक के रूप में हुई है, जो इमलिया गांव की निवासी थी और रिछाई की एक फैक्ट्री में कार्यरत थी। ऋचा और साहिल की पहचान करीब दो वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में हुई थी। बाद में दोनों के बीच संबंध बने और दोनों परिवारों की सहमति से सगाई तय हुई। फरवरी में दोनों की शादी प्रस्तावित थी।
जांच में सामने आया है कि सगाई के बाद साहिल और उसके परिवार की ओर से ऋचा के परिजनों से पांच लाख रुपये दहेज की मांग की जाने लगी। मांग पूरी न होने पर युवक द्वारा अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज की गई, जिससे परेशान होकर ऋचा ने शादी से इनकार करते हुए रिश्ता तोड़ दिया। रिश्ता टूटने के बाद साहिल लगातार ऋचा को धमकी दे रहा था और उसे किसी अन्य युवक से बातचीत करने को लेकर शक भी था।
अपर पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात साहिल अपने साथी अजय के साथ मोटरसाइकिल से रिछाई औद्योगिक क्षेत्र पहुंचा। फैक्ट्री से काम खत्म कर घर लौट रही ऋचा को रास्ते में रोककर दोनों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में ऋचा की गर्दन और सीने पर कई वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल अवस्था में ऋचा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है।
