
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय युवा दिवस (विवेकानंद जयंती) के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा चलाए जा रहे आठ दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह अभियान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा के आदेशानुसार 5 से 12 जनवरी तक संचालित किया जा रहा है। अभियान के क्रम में अधिकार मित्र विनीता आर्या, दीपा आर्या, संदीप सिंह नयाल, पंकज भगत, नीमा बिनवाल और दीपा पांडे के सहयोग से चौघानपाटा से रघुनाथ सिटी मॉल, अल्मोड़ा तक मैराथन दौड़ कराई गई। इसमें बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैराथन में सीनियर बालक वर्ग में कमल भट्ट ने प्रथम, मनीष बिष्ट ने द्वितीय और विक्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में गौरव जीना प्रथम, रुद्राक्ष भोज द्वितीय और वेदांश जोशी तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में निकिता कनवाल प्रथम, लता आर्या द्वितीय और मेघा कनवाल तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि जूनियर बालिका वर्ग में नेहा जोशी ने प्रथम, कशिश जोशी ने द्वितीय और प्रियंका शैली ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका हीरा कनवाल ने निभाई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्परिणामों, साइबर अपराध, मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। इसके साथ ही बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, नागरिकों के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों, शिक्षा एवं कानून से जुड़े विषयों पर भी जागरूक किया गया। अधिकार मित्रों ने एनसीबी की ‘जीवन को हां कहें, नशीली दवाओं को ना कहें’ ई-प्रतिज्ञा पहल, नालसा की मादक द्रव्यों के खतरे के उन्मूलन से जुड़ी योजना 2025, नशा मुक्ति के लिए राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14446, मानस हेल्पलाइन 1933 और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जानकारी देते हुए पंपलेट भी वितरित किए।
