
रुद्रपुर(आरएनएस)। गंगापुर रोड स्थित शैलजा फार्म में वर्षों से चले आ रहे अवैध अतिक्रमण पर गुरुवार को नगर निगम ने हटा दिया। मेयर विकास शर्मा, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी के नेतृत्व में निगम की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर करीब 6 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान जमीन पर बनी आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया। मेयर विकास शर्मा ने बताया कि यह बेशकीमती सरकारी भूमि लंबे समय से अवैध कब्जे में थी। आरोपी कालनेमि बाबा द्वारा न केवल प्रशासन और पुलिस को चुनौती दी गई, बल्कि न्यायालय को भी गुमराह करने का प्रयास किया गया। मेयर ने बताया कि नगर निगम द्वारा पूर्व में कई बार नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कब्जाधारियों की हठधर्मिता के चलते अंततः कठोर कदम उठाना पड़ा। अतिक्रमण हटाने के दौरान पूरा शैलजा फार्म छावनी में तब्दील रहा और आसमान से ड्रोन कैमरों के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई। मेयर ने कहा कि निगम का उद्देश्य सरकारी संपत्तियों को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराना है। ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई और ड्रोन कैमरों से पूरे भूखंड की मैपिंग की गई। निगम के कर्मचारियों ने आनन-फानन में टीन शेड लगाकर 6 एकड़ भूमि की हदबंदी कर दी और वहां सरकारी स्वामित्व का बोर्ड लगा दिया गया। कार्रवाई के दौरान सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल सहित नगर निगम के अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
