
कोटद्वार(आरएनएस)। कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र पर वन आरक्षियों की दीक्षांत परेड का आयोजन हुआ। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशकडॉ० साकेत बडोला ने वन आरक्षियों को सेवाकाल में दायित्व निभाने की शपथ दिलाई और प्रशिक्षण का लाभ सेवाकाल में उठाने का आह्वान किया। कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र में वन आरक्षी प्रशिक्षण परीक्षा में जोशीमठ के नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के कन्हैया स्वर्ण, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सुधीर सिंह कुंवर रजत व ललित मोहन चंद्र कांस्य पदक से नवाजे गए। मंगलवार को कालागढ़ के कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड के विभिन्न प्रभागों के 36 वन आरक्षियों की दीक्षांत परेड हुई। निदेशक डॉ० साकेत बडोला, उप निदेशक राहुल मिश्रा, कालागढ़ टाइगर रिजर्व के डीएफओ तरुण एस ने ट्राॅफी व प्रमाणपत्र वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र में वन आरक्षी प्रशिक्षण परीक्षा में जोशीमठ के नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के कन्हैया स्वर्ण, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सुधीर सिंह कुंवर रजत व ललित मोहन चंद्र कांस्य पदक से नवाजे गए।वन क्षेत्राधिकारी इंद्र सिंह बिष्ट ने रिपोर्ट व निदेशक अमित ग्वासीकोटि ने परीक्षाफल प्रस्तुत किया। मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी अनामिका बुक्करवाल समेत वन क्षेत्राधिकारी, कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र के संकाय सदस्य आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

