
हरिद्वार (आरएनएस)। अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच के लिए हरिद्वार पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चार अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों की संयुक्त जांच अब एसआईटी करेगी।
पुलिस के अनुसार, उर्मिला सनावर के खिलाफ पूर्व विधायक सुरेश राठौर को ब्लैकमेल करने और एक भाजपा नेता की छवि धूमिल करने जैसे आरोपों से जुड़े कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे कोतवाली ज्वालापुर, कोतवाली रानीपुर, थाना बहादराबाद और थाना झबरेड़ा में पंजीकृत हैं। एसआईटी की कमान पुलिस अधीक्षक नगर अभय कुमार सिंह को सौंपी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच निष्पक्ष और गहन तरीके से की जाएगी। यदि जांच में आरोपों की पुष्टि होती है तो कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी में निरीक्षक शांति कुमार गंगवार, कुंदन सिंह राणा, थाना प्रभारी अंकुर शर्मा, रविंद्र सिंह, रणजीत सिंह बिष्ट, कांस्टेबल विनय और वसीम शामिल हैं। टीम विभिन्न पक्षों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेजों की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
इस बीच सोशल मीडिया पर सोमवार को अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह यह कहते हुए नजर आईं कि उत्तराखंड पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पीछे पड़ी है। वीडियो में वह एक ऑटो रिक्शा में दिखाई दे रही हैं। हालांकि, हरिद्वार पुलिस ने इस दावे का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि अभिनेत्री की गिरफ्तारी के लिए कोई पुलिस टीम नहीं भेजी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच विधिसम्मत तरीके से की जा रही है।

