
अल्मोड़ा। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार की भावना के साथ जनपद में प्रशासन गाँव की ओर अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है और विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में विकासखंड भिकियासैंण की न्याय पंचायत भिकियासैंण और विकासखंड चौखुटिया की न्याय पंचायत चांदीखेत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। न्याय पंचायत भिकियासैंण में आयोजित शिविर के दौरान 771 लोगों को विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ दिया गया। वहीं, न्याय पंचायत चांदीखेत में आयोजित शिविर में 515 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविरों में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही और लोगों ने प्रशासन की इस पहल को उपयोगी बताया।

