
अल्मोड़ा। आगामी क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनज़र जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए अल्मोड़ा पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर मंगलवार को जनपदभर में सघन वाहन चेकिंग और निगरानी अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 98 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। अभियान के तहत पुलिस की टीमें नगर क्षेत्रों, बाजारों, चौराहों और प्रमुख मार्गों पर तैनात रहीं और आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान कोतवाली द्वाराहाट क्षेत्र में एक कार चालक द्वारा वाहन की खिड़कियों पर काली फिल्म लगाए जाने का मामला सामने आया। पुलिस ने मौके पर ही काली फिल्म हटवाकर चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की और भविष्य में इस तरह का उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत दी। पुलिस ने अभियान के दौरान जनपद के प्रवेश मार्गों पर विशेष निगरानी रखते हुए सभी वाहनों की जांच की, ताकि कोई संदिग्ध या आपराधिक तत्व जनपद में प्रवेश न कर सके। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और तलाशी ली गई। इसके साथ ही बिना सत्यापन किरायेदार रखने वालों और सत्यापन प्रक्रिया का पालन न करने पर भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सतर्क निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अराजकता या कानून-व्यवस्था से जुड़ी गतिविधि पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। अल्मोड़ा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

