
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड क्रांति दल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी पर कार्रवाई नहीं करने पर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उत्तराखंड क्रांति दल महानगर अध्यक्ष प्रबीन चन्द रमोला के नेतृत्व में वर्करों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी पर कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताया। उन्होंने द्रोण चौक के समीप प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष प्रबीन चन्द रमोला ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाए कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब ज्वालापुर के पूर्व विधायक एवं महिला के बीच फोन रिकॉर्डिंग के माध्यम से जो बाते सामने आयी हैं उससे स्पष्ट है कि भाजपा के बड़े नेता का नाम सामने आ रहा है। परवीन रमोला ने कहा कि धामी सरकार तत्काल इस हत्याकांड के गवाह पूर्व विधायक समेत अन्य को फोन सहित हिरासत में ले। दल के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवाण ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अंकिता भंडारी हत्याकांड की नैतिक जिम्मेदारी लेकर तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने कहा कि भाषणों में महिला सम्मान एवं महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली भाजपा सरकार असल में महिला विरोधी सरकार है। उक्रांद तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करता है। पुतला दहन में दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, पंकज व्यास, केंद्रीय महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, अशोक नेगी महानगर संगठन मंत्री भोला प्रसाद चमोली, महानगर महामंत्री राजीव नौटियाल, आशीष,जितेन्द्र, किशोर बहुगुणा, आनंद कोठारी, महानगर महामंत्री निषित मनराल आदि रहे।


