
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मो. फैज निवासी ग्राम बड़ागांव थाना पुवायां शाहजहांपुर हाल रोशनाबाद और तोहिद निवासी रोशनाबाद निकट झंडा चौक सिडकुल के पास से छीना गया मोबाइल व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि 22 दिसंबर को शिवम वर्मा पुत्र संतोष कुमार निवासी जिला शाहजहांपुर हाल रोशनाबाद ने शिकायत दी थी कि बीते पांच नवंबर को कालागेट रोशनाबाद सिडकुल के पास से दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसका मोबाइल छीन लिया था। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। सोमवार की देर रात टीम चेकिंग कर रही थी। तभी महिंद्रा ग्राउंड के किनारे झाड़ियों के पास से दो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। शक होने पर पीछा कर दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने कबूल किया मोबाइल पिछले महीने काला गेट वाली रोड पर एक व्यक्ति से झपट्टा मारकर छीना था। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।


