
नई दिल्ली (आरएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रक्षा मंत्रालय के उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने बेंगलुरु स्थित एक निजी कंपनी से तीन लाख रुपये की रिश्वत ली। जांच के दौरान दिल्ली स्थित उनके आवास से 2.36 करोड़ रुपये नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। मामले में उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है। तलाशी के दौरान श्रीगंगानगर, राजस्थान स्थित उनके आवास से 10 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। कर्नल काजल बाली वर्तमान में डिवीजन ऑर्डनेंस यूनिट, श्रीगंगानगर में कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। इस मामले में बिचौलिया विनोद कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने तीनों आरोपियों को 23 दिसंबर तक केंद्रीय जांच ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया है।
जांच एजेंसी के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा पर रक्षा उत्पादों के निर्माण और निर्यात से जुड़ी निजी कंपनियों को अवैध लाभ पहुंचाने की साजिश रचने का आरोप है। केंद्रीय जांच ब्यूरो को बेंगलुरु की एक निजी कंपनी द्वारा संभावित रिश्वत भुगतान की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर 19 दिसंबर 2025 को मामला दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि राजीव यादव और रवजीत सिंह नामक दो व्यक्ति संबंधित कंपनी के भारत स्थित कार्यों को संभाल रहे थे और लगातार शर्मा के संपर्क में थे। आरोप है कि इनका उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों से कंपनी को अनुचित लाभ दिलाना था।
केंद्रीय जांच ब्यूरो का कहना है कि 18 दिसंबर को विनोद कुमार ने कंपनी के कहने पर शर्मा को तीन लाख रुपये की रिश्वत दी, जिसके तुरंत बाद कार्रवाई की गई। एजेंसी के मुताबिक, संबंधित कंपनी का संचालन दुबई से होता है, जबकि भारत में इसके कामकाज की जिम्मेदारी राजीव यादव और रवजीत सिंह संभाल रहे थे।
मामले में सूचना मिलने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली, श्रीगंगानगर, बेंगलुरु और जम्मू सहित कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। दिल्ली स्थित आवास से 2.23 करोड़ रुपये नकद, रिश्वत की राशि और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। श्रीगंगानगर में आरोपी की पत्नी के आवास और कार्यालय में भी तलाशी ली गई। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सभी आरोपियों को 20 दिसंबर को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है और आगे और खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

