
नई टिहरी(आरएनएस)। जौनपुर विकासखंड के तहत देवल सारी रेंज के तहत ग्राम परोड़ी निवासी रघुवीर की चार बकरियों को गुलदार ने मार डाला। जबकि थौलधार ब्लाक के उनियाल गांव, रमोल गांव में भालू व गुलदार दिखने की सूचना पर वन विभाग प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का काम किया है। गुरुवार को सुबह जौनपदू के परोड़ी निवासी रघुवीर अपनी बकरियों को चुगाने के लिए गांव से 200 मीटर की दूरी पर अपने खेतों के पास ले गया था। जहां पर अचानक गुलदार ने उनके चार बकरियों पर हमला कर दिया और दो बकरियों को बुरी तरह खून से लथपथ घायल कर दिया एक को मारकर छोड़ दिया और चौथी बकरी को अपने साथ ले गया। इस तरह से चार बकिरयों को गुलदार ने मार डाला है। ग्राम प्रधान वासुदेव लेखवार, पूर्व प्रधान रमेश लेखवार, वन सरपंच जय कृष्ण बन्धानी ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है। इस संबंध में जौनपुर रेंज अधिकारी लतिका उनियाल ने कहा कि कार्यवाही की जा रही है। दूसरी ओर उनियाल गांव और रमोलगांव में भालू और गुलदार दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग की मैंडखाल और चापड़ा अनुभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के सम्भावित स्थानों पर गश्त शुरू कर दी है। खाण्ड गांव के निवासी बलदेब सिंह कुमाई ने बताया गया कि रमोलगांव के पास भणेती खदेरे में दो शावकों के साथ भालू दिखाई दिया है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों की इस सूचना के बाद वन महकमा हरकत में आया है और प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कर रहा है। वन बीट अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया लगातार वन विभाग की मैण्डखाल व चापड़ा अनुभाग की संयुक्त टीम के द्वारा, भणेती खदेरे के आसपास सम्भावित स्थानों पर गश्त की गई साथ ही ग्राम रमोल गांव, खाण्ड , उनियाल गांव में गोष्ठी कर स्थानीय ग्रामवासियों और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंडार गांव में गोष्ठी कर छात्र छात्राओं मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं की रोकथाम और बचाव के लिए जागरूक किया गया। गश्त में वन बीट अधिकारी मैण्डखाल नरेंद्र सिंह, वन सरपंच बिरेन्द दत्त भट्ट, वन बीट अधिकारी चापड़ा नरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान निकोल दलेब सिंह रावत, विरेन्द्र सेमवाल,अतर सिंह कण्डारी आदि शामिल हैं।

